आशा मीणा अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद राजस्थान की महामंत्री मनोनीत
1 min read
एनसीआई@बून्दी
पूर्व उप जिला प्रमुख आशा मीणा को अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद राजस्थान की महामंत्री मनोनीत किया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता भारतीय मीणा ने बताया कि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सोमजी भाई डामोर की सहमति से राजस्थान प्रदेश अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद की प्रदेश अध्यक्ष उषा महेश मीणा पावटा ने समाजसेवी एवं पूर्व उप जिला प्रमुख बून्दी आशा मीणा को प्रदेश कार्यकारिणी में महामंत्री नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति पर राजस्थान प्रांत के आदिवासी समाज, राजनेताओं, समाज सेवियों व व्यापारियों ने आशा मीणा को बधाई दी है।