‘आजादी का अमृत महोत्सव’ रैली 4 को
1 min readएनसीआई@बूंदी
नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्वावधान में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्टूबर 2021 तक किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक जिले की 75 ग्राम पंचायतों में 7 से 10 किमी तक आजादी दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने बताया कि इस क्रम में जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय फ्रीडम रन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 4 सितम्बर को होगा। यह एनएसएस, एनसीसी व भारत स्काउट गाइड के समन्वय से होगा।
उन्होंने बताया कि फ्रीडम रन कार्यक्रम में 75 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे। यह निर्धारित रूट के अनुसार खेल संकुल से सुबह 8 बजे शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पहुंचकर सम्पन्न होगा।