April 22, 2025

News Chakra India

Never Compromise

बिना रजिस्ट्रेशन तीन साल से भी अधिक समय से सड़कों पर दौड़ रही बाल वाहिनी, नांता क्षेत्र के गौतम बाल विद्या निकेतन स्कूल की बाल वाहिनी का मामला, नन्हे-मुन्नों की जान की किसी को फिक्र नहीं

1 min read
बिना रजिस्ट्रेशन तीन साल से भी अधिक समय से सड़कों पर दौड़ रही बाल वाहिनी, नांता क्षेत्र के गौतम बाल विद्या निकेतन स्कूल की बाल वाहिनी का मामला, नन्हे-मुन्नों की जान की किसी को फिक्र नहीं

विनोद गौड़

एनसीआई@कोटा

नांता क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट स्कूल गौतम बाल विद्या निकेतन की बाल वाहिनी का रजिस्ट्रेशन तीन साल से भी अधिक समय पहले समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद स्कूल मालिक को परवाह नहीं है। इसी बस से विद्यार्थियों को लाया और ले जाया जाता है।यही नहीं यह बाल वाहिनी कोटा-चित्तौड़ जैसे हैवी ट्रेफिक वाले मार्ग पर भी दौड़ती है। ऐसे में अनफिट और बिना रजिस्ट्रेशन की बाल वाहिनी बच्चों की जान पर कितनी भारी है, इसे आसानी से समझा जा सकता है।

इस पर एक और बड़ी बात है कि स्कूल संचालक रमेश गौतम बस के रजिस्ट्रेशन की अवधि खत्म होने की बात बेझिझक स्वीकार करता है। मगर साथ ही उसका कहना है कि हमारी बस अच्छी हालत में है। इसका एक्सीडेंट नहीं होगा। फिर भी आप कहते हैं तो हम इसे आज से ही बंद कर देंगे। यह अलग बात है कि सोमवार को भी यह बस बच्चों को लाती ले जाती देखी गई। बढ़ता राजस्थान के पास इसके वीडियो हैं।

बस की हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट भी फर्जी

स्कूल संचालक गौतम ने करीब दो माह पूर्व बस के आगे और पीछे दोनों ओर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट सी दिखने वाली नम्बर प्लेट लगवा तो ली, मगर यह भी फर्जी है। बस लगती बिल्कुल हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट जैसी है।

ओवरलोड रहती है बस

बाल वाहिनी की क्षमता 20 से 22 बच्चों की है, लेकिन इसमें 40 से 50 बच्चे भरे हुए रहते हैं। यह पूरे नांता क्षेत्र में नया खेड़ा, महर्षि नवल, सुखाड़िया, करणी नगर जैसे मुख्य मार्गों पर चलती है। अभिभावकों से जब बात हुई तो पता चला कि उन्हें तो बाल वाहिनी के रजिस्ट्रेशन के एक्सपायर होने की जानकारी नहीं है।

हां, हमने रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं करवाया

हां हमारी बस का रजिस्ट्रेशन एक्सपायर हो चुका है। हमने इसे रिन्यू नहीं कराया है। अब आप कह रहे हैं तो हम इसे खड़ी कर देंगे, इसमें कौन सी बड़ी बात है।
रमेश गौतम, स्कूल संचालक

मेरी जानकारी में नहीं, दिखवाएंगे

गौतम बाल विद्या निकेतन की बाल वाहिनी के कागजात एक्सपायर होने की मुझे जानकारी नहीं है। फिलहाल मैं राज्यपाल जी की ड्यूटी में हूं, मामला दिखवाता हूं।

नवल किशोर शर्मा, थानाधिकारी नांता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.