September 29, 2023

News Chakra India

Never Compromise

बूंदी: रीट परीक्षा केन्द्रों के लिए 10 रूट निर्धारित

1 min read

एनसीआई@बूंदी

रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केन्द्रों तक आवागमन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा 10 रूट निर्धारित किए गए हैं। जिला कलक्टर रेणु जयपाल के निर्देशानुसार इन मार्गो पर निजी, रोडवेज बसों व अन्य वाहनों के माध्यम से परीक्षार्थियों को लाने ले जाने की व्यवस्था की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान ने बताया कि रूट नम्बर एक पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैरूपुरा ओझा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजेता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटकड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपल्या, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलवास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक देई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देई, कॉलेज नैनवां, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवां, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवां, न्यू वसुन्धरा नैनवां, चन्द्रसागर नैैनवां, मॉडल नैनवां परीक्षा केन्द्र होगा।

उन्होंने बताया कि रूट नम्बर दो पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखेरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गरमपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखेरी, महाराजा मूलसिंह कॉलेज लाखेरी, शिव बाविम लाखेरी, मॉडल स्कूल लाखेरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देईखेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्द्रगढ़, न्यू सरस्वती इन्द्रगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करवर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरगंजण्डी परीक्षा केन्द्र रहेंगे।

इसी प्रकार रूट नम्बर तीन पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठीकरदा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामचन्द्र जी का खेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलोद, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दबलाना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुगारी रहेंगेे।

रूट नम्बर 4 पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोवड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठडा, राजस्थली गोठड़ा, विवेकानन्द कॉलेज गोठड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जजावर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसोला परीक्षा केन्द्र होंगे।

रूट नम्बर 5 पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमीतपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवांसा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेसरदा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मायजा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवरायपाटन, आईसीएस केशवरायपाटन, कन्या महाविद्यालय केशवरायपाटन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवरायपाटन, केशव बाविम केशवरायपाटन परीक्षा केन्द्र होंगे।

रूट नम्बर 6 पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज बालाजी, जवाहर नवोदय सीतापुरा, मॉडल स्कूल बरूंधन, गणपति टीटी कॉलेज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौताड़ा भोपत, वेदान्त कॉलेज परीक्षा केन्द्र होंगे।

रूट नम्बर 7 पर रघुकुल टीटी कॉलेज, पोलीटेक्निक कॉलेज दौलतपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ानाथवतान परीक्षा केन्द्र होंगे।

रूट नम्बर 8 पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माटून्दा व सर्वोदय टीटी कॉलेज परीक्षा केन्द्र होंगे।

रूट नम्बर 9 पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सथूर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडानयागांव, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चेंता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरगंज, गांधी बाविम हिंडोली, देवनारायण हिंडोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालबाग हिंडोली, मॉडल स्कूल हिंडोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पेंच की बावडी, प्रगति कॉलेज पेच की बावड़ी, आरएनटी पेच की बावड़ी परीक्षा केन्द्र होंगे।

रूट नम्बर 10 पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीलोर परीक्षा केन्द्र का होगा।

रीट-2021 परीक्षा के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 का आयोजन दो पारियों में 26 सितम्बर किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं परीक्षा से संबंधित कर्मचारियों को आने वाली समस्याओं के निस्तारण, अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में जिला स्तरीय पूछताछ कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

जिला स्तरीय पूछताछ कन्ट्रोल रूम के प्रभावी संचालन के लिए महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरूलाल नागर (मोबाइल नम्बर 8112257623) को प्रभारी नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम तीन पारियों में 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। प्रभारी अधिकारी एवं जिला स्तरीय पूछताछ कन्ट्रोल रूम में नियुक्त कार्मिक निर्देशानुसार कन्ट्रोल रूम की गतिविधियां संचालित करते हुए परीक्षार्थियों एवं परीक्षा से सम्बंधित कर्मचारियों को आवश्यक सूचना उपलब्ध कराऐंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.