बून्दी: व्यावसायिक भूखंडों का आवंटन नीलामी से
1 min read
एनसीआई@बून्दी
जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्र सुमेरगंजमण्डी में कुल 3 व्यवसायिक भूखण्डों (क्षेत्रफल प्रत्येक भूखण्ड 13.50 वर्गमीटर) का आंवटन ई- नीलामी के माध्यम से किया जा रहा है। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए धरोहर राशि 17 फरवरी शाम 6 बजे तक जमा करवाई जा सकती है। रीको बून्दी के क्षेत्रीय प्रबन्धक टीसी भट्ट ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र सुमेरगंजमण्डी के इन भूखण्डों की आरक्षित दर 7500 रूपए प्रति वर्गमीटर है। इस नीलामी की विस्तृत जानकारी के लिए रीको की वेबसाइट www.riico.in in Auction manu bar पर लाॅगिन करें या किसी भी कार्य दिवस में रीको कार्यालय, बून्दी में सम्पर्क कर सकते हैं।