बून्दी निकाय चुनाव: नाम वापसी के बाद 620 प्रत्याशी शेष रहे
1 min read
एनसीआई@बून्दी
नगर निकाय चुनाव में नाम वापसी के बाद मंगलवार को जिले में 620 प्रत्याशी शेष रहे। वहीं लाखेरी व केशवरायपाटन नगर पालिका क्षेत्र में एक-एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बून्दी नगर परिषद के 60 वार्डाें से 48 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए, अब यहां 209 अभ्यर्थी शेष रहे हैं। इसी प्रकार लाखेरी में 12 अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने के बाद 112, केशवरायपाटन में 23 की नाम वापसी के बाद 87, नैनवां में 8 की नाम वापसी के बाद 77, कापरेन में 21 की नाम वापसी के बाद 81 तथा इन्द्रगढ़ में 3 की नाम वापसी के बाद 54 अभ्यर्थी शेष रहे हैं।