April 18, 2024

News Chakra India

Never Compromise

बून्दी: जिलेभर में गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गणतंत्र दिवस

1 min read

एनसीआई@बून्दी
72 वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को जिलेभर में गरिमापूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने खेल संकुल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद गणतंत्र दिवस की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य समारोह खेल संकुल में प्रातः 9 बजे आरम्भ हुआ। यहां जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान ने किया। इसके बाद कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया‌। इसमें आरएसी, पुलिस, महिला पुलिस, एनसीसी तथा स्काउट गाइड की टुकड़ियों ने भागीदारी की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी में कोरोना टीकाकरण की समस्त व्यवस्थाओं का प्रदर्शन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन की झांकी में सूखे और गीले कचरे का प्रबंधन दर्शाया गया। वहीं परिवहन विभाग की झांकी में सड़क सुरक्षा माह को थीम बनाते हुए यातायात नियमों की अवहेलना से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया गया। शिक्षा विभाग द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की झांकी में कोरोना से बचाव के उपायों को बतलाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी में नशा उन्मूलन का संदेश देने के लिए नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र का प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों ने देशभक्ति गीत गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र त्रिपाठी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय, तहसीलदार लक्ष्मी नारायण प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओपी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह का संचालन लोकेश कुमार वशिष्ठ ने किया।
इससे पूर्व सुबह 8 बजे जिला कलक्टर निवास पर जिला कलक्टर ने, 8.15 बजे जिला कलक्ट्रेट में तथा 8.30 बजे रेडक्रॉस भवन में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण किया। जिलेभर में विभिन्न संस्थानों में भी ध्वजारोहण समारोह हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.