बूंदी: बैंक कर्मचारी बनकर महिला से ठग लिए 2.80 लाख रुपए, यूपीआई सर्विस चालू करने का झांसा देकर ओटीपी पूछ दिया वारदात को अंजाम
1 min read
एनसीआई@बूंदी
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की लंका गेट क्षेत्र निवासी एक महिला से सायबर ठग ने 2.80 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। उसने महिला से यूपीआई सर्विस शुरू करने का झांसा देकर मोबाइल पर आई ओटीपी पूछ इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि लंका गेट क्षेत्र निवासी शांति बाई की रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पूर्व उसके मोबाइल पर एक युवक ने कॉल कर खुद को बैंक कर्मचारी बताया। साथ ही यूपीआई सर्विस शुरू करने की बात कह कर मोबाइल पर आया ओटीपी पूछा था। इसके बाद से 3 से 8 जनवरी तक उसके बैंक खाते से 2 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए। वह जब एटीएम पर रुपए निकालने गई, तब उसे अपने साथ हुई इस ठगी की वारदात का पता चला। पुलिस इस रिपोर्ट पर आरोपी के मोबाइल नम्बर और बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।