बून्दी: इस बार तिल चौथ मेले को लेकर आई यह बड़ी खबर
1 min read
एनसीआई@बून्दी
कोरोना गाइड लाइन के चलते इस बार रविवार को तिल चौथ के मौके पर बाणगंगा स्थित पहाड़ी पर चौथ माता मंदिर व तलहटी में मेले का आयोजन नहीं होगा। इस दौरान मंदिर क्षेत्र में दुकानें भी नहीं लगाई जा सकेंगी। श्री चौथ माता मंदिर विकास समिति अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने यह जानकारी देते हुए सभी श्रद्धालुओं से घर पर ही माता की आराधना करने की अपील की है।