बून्दी: अधिकारियों-कर्मचारियों में अपूर्व उत्साह, उद्घोष करते हुए पहुंचे वेक्सीनेशन के लिए
1 min read
एनसीआई@बून्दी
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) मुरलीधर प्रतिहार के नेतृत्व में सामूहिक रूप से कोरोना वेक्सीनेशन सेंटर पहुंच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेन्द्र कुमार त्रिपाठी तथा बून्दी ब्लाॅक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुष्पचंद मीणा की देखरेख में उत्साह से कोरोना का टीका लगवाया।
जिला परिषद की टीम के साथ सीईओ प्रतिहार सुबह 10 बजे कोरोना जागरुकता नारों का उद्घोष करते हुए रवाना होकर सामान्य चिकित्सालय बून्दी के वेक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। वहां इन सभी ने पंक्तिबद्ध होकर कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान सीईओ प्रतिहार ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमें सरकार की मंशानुरूप कार्य करना चाहिए। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। वेक्सीनेटर शकुन्तला गोचर ने टीकाकरण किया तथा ऑब्जर्वर रामदयाल प्रजापत ने देखरेख की।
इस दौरान नरेगा के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह, एक्सईएन इंजीनियरिंग जितेन्द्र कुमार न्याती, एक्सईएन सिंचाई छगेन्द्र कुमार कुसुम, परियोजना अधिकारी लेखा बृजमोहन मीणा, लेखाधिकारी शिव कुमार शर्मा व रामनारायण मीणा, पंचायत समिति बून्दी की विकास अधिकारी जगजीवन, सहायक अभियंता सीडी हितेन्द्र कुमार मेहरा, एईएन विजय कुमार हुम्मड़, सहायक विकास अधिकारी बंशीलाल मीणा आदि बौजूद रहे।