बूंदी: जिले की सभी पंचायतों में लगेंगे योग शिविर, 8 अप्रेल से होगा शुभारम्भ
1 min read
एनसीआई@बूंदी
बूंदी जिले के लोगों को स्वस्थ रखने एवं योग से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन, पतंजलि योग समिति बूंदी एवं योग फॉर हेपीनेस बूंदी की ओर से जिले की सभी 184 पंचायतों में योग शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनकी मॉनिटरिंग स्वयं जिला कलक्टर रेणु जयपाल करेंगी।
आयोजन समिति के प्रवक्ता आदित्य भंडारी ने बताया कि योग शिविरों का शुभारम्भ 8 अप्रेल को सतूर ग्राम पंचायत से होगा। यह उद्घाटन शिविर योग शिक्षक भगवान असावा, गौरव काला व हेमाराम मेघवंशी के निर्देशन में होगा। इसमें जिला कलक्टर जयपाल मुख्य अतिथि रहेंगी। सभी योग साधक भाई-बहन स्वविवेक से शिविर को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।