कोटा में इनके सम्मान की सराहनीय पहल
1 min read
एनसीआई@बूंदी
हाड़ोती नवनिर्माण परिषद की ओर से दीपावली के उपलक्ष्य में ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान के तहत स्थानीय उत्पाद निर्माताओं का सम्मान करने की सराहनीय पहल शुरू की गई है। इसके तहत परिषद के कार्यकर्ता गिरिराज गौतम के नेतृत्व में इन उत्पादकों के पास जाकर उन्हें साफा व माला पहना सम्मानित कर रहे हैं।
परिषद के इस अभियान से ऐसे छोटे-मोटे परम्परागत उत्पादक व निर्माताओं का भी हौंसला वर्धन हो रहा है, जो अपने आपको समाज का काफी निचला अंग महसूस करते हैं। गिरिराज गौतम का कहना है कि शहर के विभिन्न इलाकों में दीपावली तक यह अभियान जारी रहेगा।