मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि 24 मार्च को बून्दी ब्लाॅक में जिला अस्पताल में एमसीएच विंग, छत्रपुरा स्कूल, बीबनवा रोड, सामुदायिक शक्ति भवन, गाड़ीखाना स्कूल, देवपुरा स्कूल, बून्दी रेडक्रॉस भवन, अखेड़, गणेशपुरा, ऐबरा, जावटीकला, विजयनगर, सलारिया मेहरामपुरा, हिंडोली ब्लाॅक में सीएचसी हिंडोली, हरणा, सीएचसी अलोद, धनावा, खेरखटा, ओवण, गणेशगंज, सथूर, फालेण्डा, पीएचसी दबलाना, भीमगंज, हरमाली का खेड़ा, काप्रेन ब्लाॅक में सीएचसी काप्रेन, बोयाखेड़ा, सीएचसी देईखेड़ा, कोटा खुर्द, सीएचसी लाखेरी, बालापुरा, सीएचसी केशवराय पाटन, निमोदा, सीएचसी इन्द्रगढ़, छतरपुरा, नवलपुरा, भिण्डी, कांकरामेज, डींगसी, दोताणा, छरकवाड़ा, नैनवां ब्लाॅक में सीएचसी नैनवां, कोलाहेड़ा, सीएचसी करवर, सहण, सीएचसी देई, मोडसा, पीएचसी बांसी, भजनेरी, जजावर, नीमखेड़ा, पीएचसी गुढादेवजी, पीएचसी समिधि, हीरापुर, तालेड़ा ब्लाॅक में सीएचसी तालेड़ा, राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल कैथूदा, राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल बरुंधन, पीएस तीरथ, जीएसएस पीपल्दा, आंगनबाड़ी पीपल्दा व अनुराग नर्सिंग होम बून्दी के केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।