April 19, 2024

News Chakra India

Never Compromise

बीएड कॉलेज का निदेशक छात्र से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

1 min read

एनसीआई@नागौर/अजमेर

नागौर जिले के डीडवाना स्थित निजी बीएड कॉलेज के निदेशक को संस्थान के एक छात्र से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते अजमेर एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने छात्र से उसके आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा कराने की एवज में 20 हजार रुपए मांगे थे। उससे एसीबी की पूछताछ जारी है।

एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि इस मामले में डीडवाना के भवादिया ढाणी निवासी सहीराम ने शिकायत की थी। इसमें उसने कहा था कि वह बीएड कॉलेज एसके ग्रीनवुड शिक्षण संस्थान, डीडवाना में बीएड का छात्र है। संस्थान का निदेशक छोटी बेरी खुर्द, डीडवाना निवासी सरवर खान उर्फ सुल्तान खान ( 61) ने उसके बीएड द्वितीय वर्ष की उपस्थिति पूरी बता परीक्षा के आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी प्राप्त कर विश्वविद्यालय में जमा करवाने की एवज में 20 हजार रुपए मांग रहा है। इस शिकायत के सत्यापन में सरवर खान परिवादी से 10-10 हजार रुपए की दो किश्तों में रिश्वत लेने को तैयार हो गया।

इसके बाद आज जैसे ही परिवादी ने निदेशक सरवर खान को 10 हजार रुपए दिए एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को ब्यूरो के एएसपी सतनामसिंह के निर्देशन में डीएसपी अनूपसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अंजाम दिया। इस टीम में अन्य पुलिसकर्मी रामचन्द्र, कैलाश चारण, राजेश कुमार, शिव सिंह, त्रिलोक सिंह व सुरेश कुमार शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.