December 5, 2023

News Chakra India

Never Compromise

स्टेडियम में कुत्ता टहलाना आईएएस को पड़ा भारी, संजीव खिरवार का लद्दाख और पत्नी रिंकू दुग्गा का अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर

1 min read

एनसीआई@नई दिल्ली

स्टेडियम में कुत्ता टहलाने से विवादों में आए आईएएस संजीव खिरवार व उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की गाज गिरी है। संजीव खिरवार का लद्दाख व उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा का अरुणाचल ट्रांसफर कर दिया गया है। गुरुवार रात को यह आदेश जारी हुए।

नई दिल्ली। त्यागराज स्टेडियम (फाइल फोटो)

यह है मामला

उल्लेखनीय है कि आज सुबह से ही मीडिया पर आईएएस अफसर के कुत्ते को टहलाने के लिए खाली कराया गया स्टेडियम, खिलाड़ियों को बाहर निकाला…. खबर काफी चर्चा में रही। यह मामला‌दिल्ली सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम का बताया गया। ‌ इसमें कहा गया कि एथलीटों और कोचों ने यह शिकायत की है कि एक आईएएस अफसर के कुत्ते टहलाने की वजह से उन्हें परेशानियां हो रही हैं।

पिछले कुछ महीनों से, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम में एथलीटों और कोचों को सामान्य से पहले शाम 7 बजे तक ट्रेनिंग समाप्त करने के लिए मजबूर करने की शिकायत सामने आ रही थी। उनके अनुसार इसका कारण है कि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को टहलाने के लिए यहां ले जाते हैं। मामले में स्टेडियम के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि ऐसा कुछ हो रहा है।

एक कोच ने कहा कि हम पहले रोशनी के तहत 8-8.30 बजे तक प्रशिक्षण लेते थे, लेकिन अब हमें शाम 7 बजे तक मैदान से बाहर निकलने को कहा जाता है, ताकि अधिकारी अपने कुत्ते यहां घुमा सके। कोच का कहना है कि हमारी ट्रेनिंग की दिनचर्या बाधित हो गई है। 1994 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार ने आरोप को ‘बिल्कुल गलत’ बताया था, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि वह ‘कभी-कभी’ अपने पालतू कुत्ते को स्टेडियम में टहलने के लिए ले जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया कि इससे एथलीटों की अभ्यास दिनचर्या बाधित होती है।

स्टेडियम प्रशासक बोले- 7 बजे बंद हो जाता है स्टेडियम

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक स्टेडियम प्रशासक अजीत चौधरी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि स्टेडियम का आधिकारिक समय शाम 4-6 बजे है, लेकिन ‘गर्मी को देखते हुए’ वे एथलीटों को सायं 7 बजे तक प्रशिक्षण की अनुमति देते हैं। हालांकि, चौधरी ने समय निर्दिष्ट करने वाले किसी भी आधिकारिक आदेश को साझा नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कोई सरकारी अधिकारी सायं 7 बजे के बाद सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि हमें साय 7 बजे तक स्टेडियम बंद करना होता है। यह (स्टेडियम) भी दिल्ली सरकार के अधीन एक सरकारी कार्यालय है। मुझे ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है कि एक अधिकारी अपने कुत्ते को टहलाने के लिए सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं।

मामले में क्या बोले IAS खिरवार

वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सायं 7:30 बजे के बाद संजीव खिरवार अपने कुत्ते को लेकर स्टेडियम पहुंचे।‌‌ पालतू जानवर को ट्रेक और फुटबॉल के मैदान में घूमते देखा जा सकता था, यहां तक ​​कि सुरक्षा गार्ड भी यह देख रहे थे। इस पर पूछे जाने पर खिरवार ने कहा: “मैं किसी एथलीट को अपना स्टेडियम छोड़ने के लिए कभी नहीं कहूंगा। यहां तक ​​कि अगर मैं जाता हूं, मैं स्टेडियम से एथलीटों के जाने के बाद जाता हूं … हम कुत्ते को ट्रेक पर नहीं छोड़ते हैं … जब कोई आसपास नहीं होता है तो हम उसे छोड़ देते हैं, लेकिन किसी एथलीट की कीमत पर कभी नहीं। अगर इसमें कुछ आपत्तिजनक है तो मैं इसे रोक दूंगा।” वहीं एथलीटों के परिजन भी इस पर रोष जता रहे हैं कि किसी अधिकारी के स्टेडियम में कुत्ते घुमाने की वजह से उनके बच्चों को प्रेक्टिस में दिक्कत आ रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.