कोटा में रविवार को यहां मिलेगा निःशुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श
1 min read
एनसीआई@कोटा
शहर के कुन्हाड़ी मेन रोड पर एसबीआई एटीएम के सामने, रिद्धि राज टावर के पास स्थित मोशन फिजियोथेरेपी एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर पर रविवार (31 जनवरी 2021) सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। यह उनके लिए राहत की खबर है।
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. यशवंत राय (Ortho & Neuro Physiotherapy) ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां गर्दन दर्द, चक्कर आना, कंधा दर्द, कंधे का जाम होना, कोहनी का दर्द, हाथों में जाने वाला दर्द, हथेली का दर्द, कमर दर्द, साइटिका, कुल्ले का दर्द, घुटने दर्द, एंकल दर्द, कुल्ले से कमर से पैरों तक जाने वाला दर्द, अर्थराइटिस जीबीएस सिंड्रोम, सेरेब्रल पाल्सी, बच्चों में अपंगता, चेहरे का लकवा, पेरालिसिस, नसों में कमजोरी, मांसपेशियों में कमजोरी, प्रेगनेंसी के बाद कमर में दर्द आदि के संबंध में परामर्श दिया जाएगा। इस संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो सम्बन्धित मरीज मोबाइल नम्बर 9887196005 पर सम्पर्क कर सकते हैं। डॉक्टर यशवंत राय को इस क्षेत्र में 12 वर्ष का अनुभव है। उनके अनुभवों में पूर्व PHYSIOTHERAPY विभाग सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर, आरएजी अस्पताल, जयपुर,गुप्ता अस्पताल, जयपुर,कोटा ट्रामा अस्पताल, कोटा, भारत विकास अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र, कोटा, सुखमनी फिजियोथेरेपी एंड फिटनेस जोन, कोटा, मोशन फिजियोथेरेपी और फिटनेस ज़ोन, एजुकेशन कोटा शामिल हैं।
Best clinic for physiotherapy
Hi, I do think this is an excellent website.
I stumbledupon it 😉 I will revisit once again since I book marked
it. Money and freedom is the greatest way to change, may you be rich and
continue to guide others.