बून्दी: एक संक्रमित की मौत, 10 नए रोगी मिले, 55 निगेटिव हुए
1 min read
एनसीआई@बून्दी
जिले में कोरोना जांच में 55 और संक्रमित रोगी निगेटिव हुए हैं, वहीं 10 नए संक्रमित और मिले हैं। वहीं एक निजी स्कूल संचालक बुजुर्ग सरदार महेन्द्र पाल सिंह की कोरोना संक्रमण से कल देर रात कोटा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।
वहीं इस नए आंकड़े के साथ जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,663 हो गई हैं। जबकि अब तक 1,562 संक्रमित रोगी निगेटिव हो चुके हैं। नैनवां रोड स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के संचालक महेन्द्र पाल सिंह कई दिनों से कोरोना संक्रमित होने से कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। वहां कल देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से गुरुवार शाम 6 बजे तक की जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 214 सेम्पल्स जांच के लिए भिजवाए गए हैं। इन सहित अब 255 सेम्पल्स प्रक्रियाधीन है।