प्लाज्मा डोनेशन में कोटा बना मिसाल: एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने किया डोनेट
1 min read
एनसीआई@कोटा
टीम जीवनदाता के अथक प्रयासों की बदौलत यहां के एक ही परिवार के सात लोगों ने आज प्लाज्मा डोनेशन कर राज्य सहित देशभर में अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय मिसाल कायम की है।
इस परिवार के सातों सदस्य प्लाज्मा डोनेशन करने के लिए एक साथ एमबीएस ब्लड बैंक के प्लाज्मा बैंक पहुंचे। उस समय इनके चेहरे अपार खुशी से इस कदर चमक रहे थे, जैसे इन्हें बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल होने जा रही हो। उनका यह निर्णय था तो वास्तव में ऐसा ही, क्योंकि वे दूसरे लोगों के लिए जीवन दाता बनने जा रहे थे। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता के अनुसार एक ही परिवार के सात सदस्यों द्वारा एक साथ प्लाज्मा डोनशन करने का प्रदेश में यह पहला मामला है। देश में भी यह अपने आप में इस तरह का अग्रणी मामला है।
उन्होंने कहा कि स्टेशन क्षेत्र स्थित शास्त्री कॉलोनी गणेशपुरा निवासी बिजेन्द्र वैष्णव व उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने प्लाज्मा डोनेट कर हर उस शख्स को सीख दी है, जो कोरोना की जंग जीतने के बाद घर पर बैठे हुए हैं। बिजेन्द्र के अलावा उनकी पत्नी सुनीता, पुत्र जयंत, बेटी स्वाति, भाई महेन्द्र व उनकी पुत्री दामिनी वैष्णव व विजय ने प्लाज्मा डोनेशन किया।