April 22, 2025

News Chakra India

Never Compromise

गहलोत सरकार ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड: किया यह बड़ा दावा

1 min read
गहलोत सरकार ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड: किया यह बड़ा दावा

एनसीआई@जयपुर
राजस्थान सरकार ने गुरुवार को अपने जन घोषणा पत्र में किए गए वायदों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सरकार के मंत्रियों द्वारा यह रिपोर्ट कार्ड पेश किया गया। अजीब बात यह रही कि इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद नहीं रहे। इस दौरान पार्टी के राज्य प्रभारी अजय माकन ने वीडियो कॉलिंग से पार्टी जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, राजस्थान सरकार ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को नीति दस्तावेज बनाया। किसी भी लोकतंत्र में सरकार के लिए इससे बेहतर तरीका काम करने के लिए नहीं हो सकता है। फीडबैक के दौरान सामने आया कि सभी मंत्रियों के कामकाज का 50 फीसदी काम हो चुका है।
माकन ने कहा कि सरकार ने अपना काम अच्छे से किया है। कई काम ऐसे हैं कि जो हमारे मेनिफेस्टो में नहीं थे, उसके बावजूद पूरे किए गए हैं। हर मंत्री अपने क्षेत्र के जिले के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक जरूर करे, जिससे किसी को कोई शिकायत नहीं हो। साथ ही सभी की समस्या का समाधान हो।
राजस्थान को अन्य राज्यों में सबसे बेहतर बताया
कोरोना के समय में राजस्थान में जिस तरह के काम किए गए, वो भी सराहनीय हैं। हर आंकड़ों के हिसाब से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन राजस्थान का निकलकर आ रहा है। चाहे वो मृत्युदर की बात हो। अशोक गहलोत के शासन में सरकार ने हमेशा अच्छा काम किया है। फिर चाहे वो अकाल का वक्त हो। हम हमेशा उसकी चर्चा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.