जयपुर: कारोबारी महिला को लोन दिलाने का झांसा दे सीए ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश,भर्ती
1 min read
एनसीआई@जयपुर
शहर के जवाहर नगर इलाके में एक महिला कारोबारी के साथ उसके सीए के द्वारा ही दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी सीए के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उसने लोन दिलाने के नाम पर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़िता ने नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला तो उन्होंने महिला को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस सम्बन्ध में आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की उम्र 39 साल है। उनकी आदर्श नगर इलाके में लेडीज गारमेंट की फेक्ट्री है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि रवि नाम का सीए उसका परिचित है। उसने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन दिलवाने के लिए प्रोजेक्ट फाइल बनाई थी। इसके काफी दिन बाद भी लोन स्वीकृत नहीं हुआ। करीब 15 दिन पहले महिला फेक्ट्री पर थी, इस दौरान रवि वहां आया। उसने लोन दिलाने के नाम पर महिला को फंसाया और उसके साथ ज्यादती की। पुलिस ने बताया कि इस घटना से वह अवसाद में आ गई। इससे उसने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों को जब महिला के नींद की गोलियां खाने का पता चला तो उन्होंने उसे तुरंत एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस दौरान ही पीड़िता ने परिजनों को उसके साथ हुई वारदात की जानकारी दी।