कापरेन व केशवराय पाटन में बड़े अधिकारी ने पहुंच किए मास्क वितरण
1 min read
एनसीआई@बून्दी
जिले में संचालित नो मास्क-नो एंट्री अभियान के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान ने मंगलवार को नगर पालिका केशवराय पाटन और कापरेन का दौरा कर बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के प्रयोग का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने बाजारों में आमजन को मास्क वितरित किए और मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की।
इस दौरान एडीएम खान ने कापरेन में इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने उपतहसील का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।