जयपुर और उदयपुर में 13-13 करोड़ की लागत से बनेंगे ये विशेष हॉस्टल
1 min read
-जयपुर व उदयपुर में 13-13 करोड़ की लागत से बनेंगे ट्राइबल यूथ हॉस्टल व करियर सेन्टर, हर आवश्यक सुविधा होगी उपलब्ध
-पार्किंग, रिसेप्शन, कार्यालय, ट्रेनिंग हॉल, लैब, लेक्चर हॉल, मल्टी परपज हॉल, डायनिंग हॉल, किचन, स्टोर, वार्डन, क्वार्टर व 150 विद्यार्थी क्षमता का छात्रावास शामिल होगा।
एनसीआई@जयपुर
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जयपुर व उदयपुर जिला मुख्यालयों पर 13-13 करोड़ रुपए की लागत से ट्राइबल यूथ हॉस्टल एवं करियर सेन्टर बनाए जाएंगे। इनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जनजातीय विद्यार्थियों को आवास, भोजन तथा प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। इन केन्द्रों का उपयोग कौशल प्रशिक्षण के लिए भी किया जाएगा।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर सेन्टर के निर्माण के लिए राजस्थान स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसका निर्माण सांगानेर तहसील में जवाहर सर्किल के पास मौजा सवाई गेटोर में आवंटित 1606 वर्गमीटर भूमि पर किया जा रहा है। निर्माण पर अब तक 2.91 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं। इसका निर्माण जनवरी 2021 तक पूर्ण होने की सम्भावना है।
हर सुविधा होगी उपलब्ध
हॉस्टल निर्माण के तहत ग्राउंड फ्लोर से आठवें फ्लोर तक कार्य स्वीकृत है। इसमें पार्किंग, रिसेप्शन, कार्यालय, ट्रेनिंग हॉल, लैब, लेक्चर हॉल, मल्टी परपज हॉल, डायनिंग हॉल, किचन, स्टोर, वार्डन, क्वार्टर व 150 विद्यार्थी क्षमता का छात्रावास सम्मिलित है।
सिंह ने बताया कि उदयपुर में सेन्टर के लिए नगर विकास प्रन्यास की ओर से चित्रकूट नगर में भूमि आवंटन की प्रक्रिया विचाराधीन है। इसके लिए भी राजस्थान स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड को कार्यकारी एजेन्सी नियुक्त किया गया है।