काश्तकारों को 13 अक्टूबर तक के लिए अंतिम अवसर
1 min read
एनसीआई@बून्दी
फसल खरीफ वर्ष 2019-20 संवत 2076 में खराबा प्रभावित पटवार मण्डल हट्टीपुरा, रिहाणा, रायथल, खेरूणा, रामनगर, नीम का खेडा, गुढानाथावतान, अंथड़ा, मंगाल, ऐबरा, नयागांव, खटकड़, भैरूपुरा ओझा, उलेड़ा, बम्बोरी, भैरूपुरा बरड, जावरा, अखेड़, ख्यावदा व अजेता से सम्बन्धित गांवो के कृषक जिन्होंने मुआवजा (आदान-अनुदान) के लिए वांछित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए हैं, को अंतिम अवसर दिया गया है।
तहसीलदार (भू.अ.) ने बताया कि उक्त पटवार मण्डल के ग्रामाों से सम्बन्धित प्रभावित कृषक अपने दस्तावेज यथा आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नम्बर की छाया प्रतियां सम्बन9 पटवारी के पास 13 अक्टूबर तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 फसल खरीफ में अतिवृष्टि से हुए नुकसान से प्रभावित कृषक ही अपने दस्तावेज जमा कराएं। उक्त अवधि के बाद किसी भी कृषक के मुआवजा सम्बन्धी दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं कृषक की होगी एवं सहायता पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।