राजस्थान: नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस जारी करेगी घोषणा पत्र, टिकटों का फार्मूला भी तय
1 min read
एनसीआई@जयपुर
राजस्थान में तीन शहरों जयपुर, जोधपुर और कोटा की छह नगर निगमों के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने टिकट वितरण का फार्मूला तय कर दिया है। वैसे तो टिकट वितरण के लिए इन तीनों शहरों में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है, बताया जा रहा है कि विधायकों, प्रभारी मंत्रियों और विधायकों के प्रत्याशी रहे नेताओं को सिंगल नाम देने के लिए कह दिया गया है। टिकट फाइनल करने के लिए मंगलवार को जयपुर में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर बैठक होगी। कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि कोरोना काल में सरकार के जो कामकाज और व्यवस्थाएं रहीं, उससे जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को ही वोट देगी।
इससे पूर्व आज सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जयपुर शहर के नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विचार-विमर्श किया। इसमें तीनों शहरों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करने और जिताऊ पार्टी के प्रति वफादार कार्यकर्ताओं को टिकट देने की रणनीति तैयार की गई है।
टिकट वितरण के लिए मंगलवार दोपहर शांति धारीवाल के सरकारी आवास पर कांग्रेस के नेताओं की बैठक होगी। पीसीसी में बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि ग्राम पंचायतों की तरह नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को बम्पर वोट मिलेंगे। सरकार के दो साल में जो कामकाज हुआ है, उससे जनता खुश है। इसके चलते नगर निगम चुनाव के साथ ही पंचायत और जिला परिषद चुनाव में भी कांग्रेस का बोर्ड बनेगा।
डोटासरा ने कहा कि सभी 6 नगर निगमों के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसमें एक को-ऑर्डिनेटर एआईसीसी की ओर से नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा प्रभारी मंत्री, निवर्तमान जिला अध्यक्ष, सांसद प्रत्याशी, हारे और जीते हुए एमएलए इसमें शामिल किए गए हैं।