बून्दी शहर में कुछ जगह कोरोना संक्रमित मिलने पर जीरो मोबिलिटी घोषित
1 min read
एनसीआई@बून्दी
शहर में कोविड-19 संक्रमित मिलने पर उपखण्ड अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर डाॅ. पूजा सक्सेना ने प्रभावित क्षेत्रों के आसपास 100 मीटर परिधिय क्षेत्र व मौके पर चिह्नित क्षेत्रों के सम्पूर्ण परिधी हिस्से को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है।
इन क्षेत्रों में हर प्रकार से व्यक्तियों व वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इंसीटेंड कमांडर ने भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बून्दी शहर की नैनवां रोड स्थित प्रेम नगर कॉलोनी के गेट नम्बर 3 में पीयूष वर्मा पुत्र रामदेव वर्मा के मकान से उत्तर दिशा में खाली मकान तक, दक्षिण दिशा में सड़क तक, पूर्व दिशा में गली तक तथा पश्चिम दिशा में कृष्णा डेयरी तक, मालवीय नगर बीबनवां रोड में कैलाश राम पुत्र मंचाराम के मकान से उत्तर दिशा में खाली प्लॉट तक, दक्षिण दिशा में रामलक्ष्मण प्रजापति के मकान तक, पूर्व दिशा में भगवान के मकान तक तथा पश्चिम दिशा में रामकिशन गुर्जर के मकान तक, दारू गोदाम के आगे मोहित किराना स्टोर बीबनवां रोड में सत्यनारायण पुत्र हीरालाल के मकान से उत्तर दिशा में गणपति ई-मित्र सेंटर तक तथा दक्षिण, पूर्व तथा पश्चिम दिशा में खाली प्लॉट तक, ग्रीन वैली हाॅटल के पास प्लॉट नम्बर 17 में रघुवीर सिंह पुत्र रतन सिंह के मकान से उत्तर दिशा में भरत गुर्जर के मकान तक, दक्षिण दिशा में खाली प्लॉट तक, पूर्व दिशा में सूर्यप्रकाश के मकान तक तथा पश्चिम दिशा में खाली गोदाम तक के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है।