February 9, 2025

News Chakra India

Never Compromise

बून्दी व हिंडोली पुलिस ने जुआं खेलते 13 जनों को पकड़ा, इनमें कई प्रतिष्ठित व्यापारी, 1.71 लाख रुपए बरामद

1 min read
बून्दी व हिंडोली पुलिस ने जुआं खेलते 13 जनों को पकड़ा, इनमें कई प्रतिष्ठित व्यापारी, 1.71 लाख रुपए बरामद

एनसीआई@बून्दी
सिटी कोतवाली थाना पुलिस व हिंडोली थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 1 लाख 71 हजार रुपए बरामद भी किए।
बून्दी टनल के पास जुआं खेलते पकड़े गए युवक तालाब गांव निवासी हैं। इनमें शाहरुख, अशरफ, साजिद व शकील‌ शामिल हैं। इनसे 52,550 रुपए बरामद किए गए। वहीं हिंडोली में जुआं खेलते पकड़े गए लोगों में कुछ बून्दी के प्रतिष्ठित व्यापारी भी शामिल हैं। इन्होंने पुलिस को बरगलाने के लिए पहले अपने नाम गलत बताए। इन्हें बचाने के लिए काफी दबाव पड़ने के बावजूद ये पुलिस के चंगुल से नहीं बच पाए।
जानकारी के मुताबिक हिंडोली थाना पुलिस ने ढाकड़ी मोड़ के निकट एक फार्म हाउस पर जुआं खेलते बून्दी शहर के जिन 9 प्रतिष्ठित लोगों को पकड़ उनसे 1 लाख 19 हजार रुपए बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में राजेन्द्र (45) पुत्र बाबूलाल महेश्वरी, निवासी गुरु नानक कॉलोनी, संजय (39) पुत्र सत्यनारायण सुनार, निवासी चौमुखा बाजार, ब्रज लाल (57) पुत्र राधा किशन महाजन, निवासी तेलीपाड़ा, प्रवीण कुमार (36) पुत्र चंद्र कुमार सिंधी निवासी गुरु नानक कॉलोनी, अभिषेक कुमार (38) पुत्र राजेन्द्र कुमार महाजन, निवासी विकास नगर, महावीर (48) पुत्र गोपाल लाल, निवासी ब्राह्मणों की हताई, दिनेश(38) पुत्र जगदीश राठौड़ निवासी जवाहर कॉलोनी, मोहित (46) पुत्र महेन्द्र महाजन निवासी लंका गेट, मनीष(39) पुत्र रमेश चंद महेश्वरी निवासी खोजागेट शामिल हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.