बून्दी: कोरोना संक्रमित मिलने पर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित
1 min read
एनसीआई@बून्दी
शहर में कोविड-19 संक्रमित रोगी मिलने पर उपखण्ड अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर डाॅ. पूजा सक्सेना ने प्रभावित क्षेत्र के आसपास के 100 मीटर परिधिय क्षेत्र व मौके पर चिह्नित क्षेत्र की सम्पूर्ण परिधी क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया। इन क्षेत्रों में व्यक्तियों व वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
इंसीटेंड कमाण्डर द्वारा भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बून्दी शहर में लोहा फेक्ट्री के सामने गुरुनानक कॉलोनी में घासी लाल पुत्र गणेश लाल के मकान से उत्तर दिशा में उषा के मकान तक का क्षेत्र तथा पूर्व में लोहा फेक्ट्री और पश्चिम में मुकेश मेवाड़ा के मकान का क्षेत्र जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है।