‘शुद्ध के लिए युद्ध‘ अभियान 26 से: मिलावटखोरों की सूचना देने पर 51 हजार का इनाम
1 min read
एनसीआई@बून्दी
राज्य सरकार के निर्देशानुसर जिले में भी 26 अक्टूबर से ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान‘ चलाया जाएगा। इस अभियान में त्योहारी सीजन को देखते हुए दूध, दही, मावा, पनीर, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे, मसालों, बाट एवं माप आदि की जांच प्राथमिकता से की जाएगी। थोक विक्रेता, खुदरा विक्रताओं से प्रतिदिन सेम्पल लिए जाएंगे व लेब में टेस्ट करवाए जाएंगे।
जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एवं उपखंड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में कमिटयों का गठन राज्य सरकार द्वारा कर दिया गया है। सम्भागीय आुयक्त ने भी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के सम्बन्ध में सम्भाग के सभी जिला कलक्टर को निर्देशित कर दिया है।
सम्भागीय आयुक्त के निर्देशानुसार शुद्व के लिए युद्ध अभियान में मिलावटखोरों की सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए 51 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।