विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ ने नियमित करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
1 min read
एनसीआई@बून्दी
पंचायत सहायकों को नियमित किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले शुक्रवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के जिला उपाध्यक्ष मनोज खटीक ने बताया कि विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक करीब 15 सालों से उन्हें नियमित किए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं, मगर किसी भी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। इससे प्रदेशभर के करीब 27,000 पंचायत सहायकों में बेहद आक्रोश है। चुनावी घोषणा पत्र में उन्हें नियमित करने का वादा भी किया गया, परंतु विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को नियमित कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया।
विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सरकार से मांग की है कि समय रहते सरकार पंचायत सहायकों को नियमित करे, समायोजन करे, अन्यथा मजबूरन हमें आंदोलन को उग्र रूप देना होगा। इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। पंचायत सहायक जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर आशीष गुप्ता को मांग पत्र सौंपा।
इस सम्बन्ध में जारी संगठन की विज्ञप्ति के अनुसार प्रदर्शन में महासंघ (एकीकृत) के अध्यक्ष अनीस अहमद, जिला उपाध्यक्ष मनोज खटीक, महासचिव वरुण शर्मा, ममता नागर, किरण शर्मा, दिनेश मीणा, सौभाग मीणा, अशोक मीणा, मेवाराम, प्रद्युम्न बागड़ी, दशरथ गोस्वामी, हनुमान मीणा, हरिराम मीणा, मुकेश बनेड़ा, धनराज मंडावत, शंकर मीणा, नीलू, प्रवीण प्रजापत, संगीता शर्मा आदि मौजूद थे।