जेसीआई कोटा स्टार ने बांटे भोजन के पेकेट और सेनिटरी पेड
1 min read
एनसीआई@कोटा
जेसीआई कोटा स्टार की जेसीरेट विंग की ओर से शुक्रवार को नवरात्रि के उपलक्ष्य में जवाहर नगर कच्ची बस्ती में 21 कन्याओं को खाने के पेकेट व फल वितरित किए गए। जेसीरेट विंग की चेयरपर्सन कविता बाफना व सचिव नमिता चित्तौड़ा ने बताया कि ‘प्रयास’ कार्यक्रम के तहत इस मौके पर बालिकाओं को सेनिटरी पेड भी वितरित किए गए।