बून्दी: चुनाव खर्च की सीमा तय, निगरानी दल गठित
1 min read
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव, 2020
एनसीआई@बून्दी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए आम चुनाव, 2020 की घोषणा की गई है। आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला परिषद सदस्य के चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियोंके लिए डेढ़ लाख रुपए व पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए खर्च सीमा निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने एक आदेश जारी कर अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए किए जाने वाले खर्च की निगरानी के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारी पंचायत समिति स्तर पर निगरानी दल का गठन किया है। सभी नायब तहसीलदार तथा सम्बन्धित थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के लिए निगरानी दल में शामिल किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) नियुक्त अधिकारियों की समय समय पर बैठक लेकर आयोग से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देंगे तथा स्वयं पर्यवेक्षण करेंगे।
नियंत्रण कक्ष स्थापित
पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव, 2020 सम्बन्धी कार्यों के सुचारू संचालन व नियमित रूप से समय समय पर चुनाव सम्बन्धी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जगदीश प्रसाद चांवरिया को बनाया गया है। सहायक प्रभारी एडीईओ ओपी गोस्वामी को बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0747-2442305 रहेगा।