बून्दी: आदर्श आचार संहिता लागू
1 min read
एनसीआई@बून्दी
पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए आम चुनाव, 2020 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा तिथि के बाद निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के संचालन से सम्बन्धित किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का स्थानांतरण/पदस्थापन नहीं किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि उक्त तिथि से पूर्व कोई स्थानांतरण व पदस्थापन आदेश जारी हुए हों व उनकी क्रियान्विति उक्त तिथि तक नहीं हुई है तो अब किसी भी सूरत में उनकी क्रियान्विति बिना जिला कलक्टर, राज्य निर्वाचन आयोग की विशेष अनुमति के नहीं की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आयेाग के आदेश की पालना पूर्ण रूप से की जाए तथा यदि किसी के द्वारा आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध कार्यवाही की गई तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
अवकाश पर लगाई रोक
जिले में पचायतराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए आम चुनाव, 2020 के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन के दौरान नियुक्त किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने जिले में निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिले में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। विशेष परिस्थितियों में अनुमति लेकर अवकाश का उपयोग किया जा सकेगा। आदेश की अवहेलना करने पर सम्बन्धित के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही की जाएगी जाएगी।
अच्छी तरह जांच कर जारी करें चिकित्सा प्रमाण पत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा प्रमाण पत्र बिना अनिवार्यता की स्थिति के तथा जो वास्तव में बीमार हों, उन्हें ही पूर्ण रूप से जांच पड़ताल कर पूर्ण संतुष्टि के बाद ही चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सा प्रमाण पत्र को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी या उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या जिला आयुर्वेद अधिकारी के प्रतिहस्ताक्षरयुक्त चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत होने पर ही चुनाव ड्यूटी से मुक्ति के लिए पर्याप्त माना जाएगा।
प्रभारी अधिकारियों की बैठक 27 को
पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव, 2020 को लेकर प्रभारी अधिकारियों की बैठक 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे।