बू्न्दी:अधिसूचना 4 नवम्बर को जारी होगी
1 min readजिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य चुनाव, 2020
एनसीआई@बून्दी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य के आम चुनाव, 2020 की घोषणा कर दी गई है। कार्यक्रम के अनुसार बून्दी जिले में चुनाव चार चरणों में सम्पन्न कराए जाएंगे। प्रथम चरण में पंचायत समिति तालेड़ा, बून्दी, द्वितीय चरण में नैनवां, तृतीय चरण में केशोरायपाटन तथा चतुर्थ चरण में हिंडोली पंचायत समिति में चुनाव कराए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि 4 नवम्बर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि एवं समय 9 नवम्बर अपराह्न 3 बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 नवम्बर सुबह 11 बजे से होगी, जबकि 11 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। प्रथम चरण के लिए मतदान 23 नवम्बर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवम्बर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसम्बर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 8 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी। इसी तरह प्रधान व प्रमुख का चुनाव 10 दिसम्बर और उप प्रधान व उप प्रमुख का 11 दिसम्बर को चुनाव होगा। सायं 5 बजे या मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना प्रारम्भ हो जाएगी।