बून्दी: ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के पहले दिन यह हुई कार्रवाई
1 min read
एनसीआई@बून्दी
आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सकें। इसके लिए खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने व ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों के प्रति सख्ती बरतने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया गया है । बून्दी जिले में इस अभियान के पहले दिन चार स्थानों पर नमूने लेने की कार्रवाई की गई।
जिला कलक्टर द्वारा गठित जांच दल ने सोमवार को उपखंड अधिकारी डाॅ. पूजा सक्सेना के नेतृत्व में बून्दी शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर घी, पनीर, दही व दूध के नमूने लिए गए।
जांच दल ने इन्द्रा मार्केट स्थित आस्था डेयरी का निरीक्षण किया। यहां खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत पनीर व घी का नमूना लिया। इसी प्रकार गुरुनानक काॅलोनी स्थित अग्रवाल डेयरी से दही तथा छत्रपुरा स्थित केशव डेयरी से दूध का नमूना लिया। जांच दल ने प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर समुचित साफ- सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरिराज शर्मा, प्रवर्तन निरीक्षण महकरण सिंह व डेयरी विभाग के रामस्वरूप मीणा शामिल रहे।