नगर परिषद आयुक्त 40 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
1 min read
एनसीआई@नागौर
सीकर एसीबी ने नागौर के मकराना में बड़ी कार्रवाई करते हुए मकराना नगर परिषद आयुक्त को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बुधवार रात को हुई इस कार्रवाई में एसीबी की टीम ने मकराना में बने बीएसएनएल क्वार्टर के पास आयुक्त संतलाल मक्कड़ को रिश्वत की राशि के साथ दबोचा।
सीकर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि परिवादी संदीप कुमार से लावारिस पशुओं को पकड़ने के ठेके में आधे रुपए मांगे थे। पौने छह लाख का टेंडर था, जिसमें से आयुक्त ने आधे रुपए मांगे। आखिरकार दोनों के बीच ढाई लाख रुपए आयुक्त को देने की बात को लेकर सौदेबाजी तय हुई। इस मामले में परिवादी संदीप ने एसीबी को शिकायत की। इस पर एसीबी ने सत्यापन करने के लिए परिवादी से आयुक्त को 10 हजार रुपए दिलवाए।
सत्यापन होने के बाद बुधवार रात को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाकर एसीबी ने परिवादी को आयुक्त के पास भेजा। परिवादी संदीप से आयुक्त संतलाल द्वारा रिश्वत के 40 हजार रुपए लेते ही एसीबी ने आयुक्त को रंगे हाथों दबोच लिया। मामले में अल सुबह तक एसीबी कार्रवाई में जुटी रही। आयुक्त के गंगानगर नगर स्थित निवास स्थान पर भी एसीबी की टीम भेजी गई, जिसने गंगानगर में भी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी में आया है कि बिल को पास कराने की एवज में संतलाल पहले भी 70 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था।