गुर्जरों की मांगों पर सचिवालय में बैठक जारी, मंत्री रघु शर्मा, चांदना कर रहे वार्ता
1 min read
एनसीआई@जयपुर
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से 1 नवम्बर को प्रस्तावित आंदोलन से परेशान सरकार इस बड़े खतरे से पार पाने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है। इस क्रम में गुर्जरों और राजस्थान सरकार के बीच केबिनेट सब कमेटी की मीटिंग सचिवालय में करीब 4 घंटे से चल रही है।
गुर्जर नेताओं से इस बैठक में मंत्री अशोक चांदना और डॉ. रघु शर्मा बातचीत कर रहे हैं। मुख्य सचिव राजीव स्वरूप सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हैं।
इस बैठक में गुर्जर नेता हिम्मत सिंह श्रीराम बैंसला मौजूद हैं। जबकि, किरोड़ी लाल बैंसला का गुट इस मीटिंग में नहीं है। उनका गुट तो आंदोलन की घोषणा कर चुका है। इसके चलते भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी हो चुकी है। भरतपुर व करौली में इंटरनेट सेवाएं बंद हो चुकी हैं। 7 जिलों में रासुका भी लगाया जा चुका है।
कलक्टर, एसपी से लेकर सारे विभाग अलर्ट
गुर्जर आंदोलन के ऐलान के बाद दौसा कलेक्टर, एसपी अलर्ट पर हैं। वे लगातार गुर्जर नेताओं से सम्पर्क साध रहे हैं, ताकि जिले की कानून व्यवस्था कायम रहे। पूर्व में आंदोलन के दौरान सिकंदरा बड़ा केन्द्र रहा था। ऐसे में प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। इसे लेकर एसपी गुर्जरों से लगातार समझाइश कर रहे है।
गुर्जर आंदोलन को लेकर रोडवेज प्रशासन भी अलर्ट पर है। रोडवेज डिपो मैनेजर बसों के संचालन को लेकर हालातों पर निगाह रखे हुए हैं। जयपुर से अलवर, करौली, भरतपुर, सवाईमाधोपुर और दौसा रूट पर स्थिति देखकर ही बसों का संचालन होगा। सभी जिलों के डिपो मैनेजर इस दौरान एक दूसरे से जुड़े रहेंगे, जिससे गुर्जर आंदोलन की स्थिति का पता चलता रहेगा। दूसरी और गुर्जर आंदोलन को लेकर रेलवे भी अलर्ट पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर है।