बून्दी: नामी मिठाई की दुकान के गोदाम में 250 किलो मिल्क केक व 240 किलो मावा संदिग्ध मिला
1 min readएनसीआई@बून्दी
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज पुलिस की सूचना पर शहर के एक नामी मिष्ठान विक्रेता के गोदाम में जांच कर 250 किलो मिल्क केक व 240 किलो मावा संदिग्ध पाए जाने पर सीज किया। इसके सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। वहां से जांच रिपोर्ट आने तक इन दोनों पदार्थों को बेचने पर रोक लगा दी गई है। दुकान संचालक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गश्त के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया को बीकानेर मिष्ठान भंडार पर संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सूचित किया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इस प्रतिष्ठान के पुरानी तहसील के पास स्थित गोदाम का निरीक्षण किया तो वहां अलवर से आया हुआ 250 किलो मिल्क केक व बीकानेर से आया हुआ 240 किलो मावा पाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरिराज शर्मा के अनुसार सूचना मिलने पर विभाग की टीम ने गोदाम पर पहुंच मिल्क केक और मावे के सेम्पल लिए। मावा देखने में ताजा लग रहा है। प्रथम दृष्टया दोनों ही खाद्य पदार्थ को संदिग्ध मानते हुए कार्रवाई की गई है। दुकान संचालक श्रवण कुमार राजपुरोहित के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान दौरान शहर कोतवाल लोकेन्द्र पालीवाल, खाद्य सुरक्षा विभाग के नरेश कुमार, डेयरी सुपरवाइजर रामस्वरूप आदि भी मौजूद रहे।