बारां पुलिस लाइन के अपने क्वार्टर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या
1 min readएनसीआई@बारां
पति के साथ खराब सम्बन्ध के चलते उससे अलग अपने पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में रह रही 22 वर्षीय कांस्टेबल ने सोमवार रात वहां पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।मंगलवार सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में पहुंचाया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बारां नगर थाने के क्षेत्र निरीक्षक मांगीलाल यादव ने बताया कि जनकपुर गांव निवासी रवीना सहरिया पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी। उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले जिले के सोडाला गांव निवासी राजकरण सहरिया से हुई थी, लेकिन वह इस रिश्ते से संतुष्ट नहीं होने से अलग रह रही थी। राजकरण सिर्फ उठाईगिरी करता था। रवीना के पास एक स्कूटी थी वह उसका ताला तोड़ कर उसे भी ले गया था। उसके पिता की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। केस भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत दर्ज किया गया है।