बून्दी: निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण मिलेगा, फिर मिलेगा रोजगार का मौका
1 min read
एनसीआई@बून्दी
नगर परिषद में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ( DAY-NULM ) के तहत सीआईपीईटी जयपुर एवं इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप डवलपमेंट आईएलडी जयपुर की ओर से निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
सीआईपीईटी जयपुर द्वारा प्लास्टिंग प्रोसेसिंग एवं आईएलडी द्वारा फेशन डिजाइनिंग, सोलर पीसी इन्स्टाॅलर (सूर्य मित्र) व मोबाइल फोन हाईवेयर रिपेयर टेक्नीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान कौशल प्रशिक्षण केन्द्र पर रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था के साथ लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग हाॅस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है। जो भी युवा प्रशिक्षण पश्चात रोजगार से जुड़ने का इच्छुक होगा, वह नगर परिषद की दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) शाखा में सम्पर्क कर आवेदन कर सकेगा।