पंचायत आम चुनाव 2020: बून्दी में नामांकन के पहले दिन यह रहा हाल
1 min read
एनसीआई@बून्दी
जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से प्रारम्भ हो गई। नामांकन के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 9 नवम्बर को 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 नवम्बर (मंगलवार) को 11 बजे व नाम वापसी 11 नवम्बर (बुधवार) को अपराह्न 3 बजे तक तथा चुनाव प्रतीकों का आवंटन व चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 11 नवम्बर को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात् किया जाएगा।