जयपुर: कांस्टेबल परीक्षा देने आए युवक को बेकाबू कार ने टक्कर मारी, मौत, आरोपी युवती नामी अस्पताल की मालिक
1 min readएनसीआई@जयपुर
शहर में आज सुबह एक सूनी सड़क पर दनदनाती दौड़ रही ऑडी कार ने दिल दहलाने वाले हादसे को अंजाम दे दिया। इसमें दो लड़कियां सवार थीं। कार चालक नेहा सोनी एक नामी अस्पताल की मालिक बताई गई है। इस बेकाबू कार की टक्कर से पाली से यहां कांस्टेबल की परीक्षा देने आए युवक की जान चली गई।
हादसे की भीषणता का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर से वह युवक एलीवेटेड पुलिया से करीब 30 फीट उछलकर पास बने एक मकान की छत पर जा गिरा। उसका एक पैर कट कर अलग हो गया और उसके चिथड़े उड़ गए। वहीं, हादसे के बाद कार पुलिया के एक खम्बे से जा टकराई। पुलिस ने लड़कियों को कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया था।
इस कार की टक्कर से पुलिया पर लगा बिजली का पोल भी टूटकर पुलिया के नीचे अजमेर रोड पर जा गिरा। गनीमत रही कि उस समय वहां से कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था, वरना उसकी भी जान जा सकती थी। दूसरी ओर एयर बैग खुल जाने से कार में सवार दोनों लड़कियां बच गईं। कार से बाहर आकर उन्होंने परिजनों को फोन कर इस हादसे की सूचना दी। एलीवेटेड रोड पर इस खौफनाक हादसे को देखकर वहां राहगीर भी जमा होने लगे।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ युवक पाली का निवासी था। वह अपने साथी के साथ जयपुर सुबह 9 बजे शुरू होने वाले पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आया था। वह मिशन कम्पाउंड की तरफ से अजमेर रोड की तरफ जाने के लिए एलीवेटेड रोड से गुजर रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ऑडी कार ने उसे टक्कर मार दी। उसका पैर कटकर अलग हो जाने के अलावा उसका सिर भी फट गया था। बताया गया है कि हादसे के समय कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से भी अधिक थी।