राजस्थान: निजी स्कूलों के 10 हजार शिक्षक करेंगे राजभवन के लिए कूच, शहीद स्मारक पर देंगे धरना
1 min read
एनसीआई@जयपुर
फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान लगातार सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकार राजस्थान के 50 हजार निजी विद्यालयों और उनमें कार्यरत 11 लाख शिक्षकों की कथित अनदेखी कर रही है।
राजस्थान सरकार के इस रवैये को देखते हुए फॉर्म ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में निजी स्कूलों के करीब 10 हजार शिक्षक राज्यपाल तक अपनी पीड़ा पहुंचाने और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए 10 नवम्बर को राजभवन का कूच करेंगे। इसके साथ ही सरकार के रवैये के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए शहीद स्मारक पर धरना देंगे।
फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान की हेमलता शर्मा के अनुसार 10 नवम्बर को शिक्षकों द्वारा शहीद स्मारक पर धरना देना प्रस्तावित है। फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान के अनिश्चितकालीन बंद को हरियाणा के बाद अब पंजाब राज्य का भी समर्थन प्राप्त हुआ है।
पंजाब प्राइवेट स्कूल्स ऑर्गेनाइजेशन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान के निजी स्कूलों की पीड़ा सुनने की अपील की है। इसके साथ ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर रोष भी प्रकट किया गया है।