राजस्थान के इन 8 जिलों में ‘नाइट कर्फ्यू’, मास्क न लगाने पर 500 रुपए जुर्माना
1 min read
जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
एनसीआई@जयपुर
राज्य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गहलोत सरकार हर सम्भव कदम उठा रही है। इसी क्रम में शनिवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इसके बाद सरकार की ओर से प्रेस नोट जारी हुआ। इसमें आठ जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की बात कही गई। इन जिलों में जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर व भीलवाड़ा शामिल हैं। अब इन जिलों में सायं 7 बजे तक ही बाजार खुले रह सकेंगे। वहीं, मास्क नहीं लगाने पर अब 500 रुपए जुर्माना होगा। यह जुर्माना राशि पहले 200 रुपए थी।