राजस्थान कोरोना अपडेट: रफ्तार बरकरार, जानें हर जिले का हाल
1 min read
एनसीआई@जयपुर/कोटा
राजस्थान में कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है। आज भी 24 घंटों में 3232 नए संक्रमित सामने आए। इनमें से 18 मरीजों की मौत भी हो गई। इस आंकड़े के साथ राजस्थान में अब तक 247168 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 220871 मरीज ठीक हो चुके हैं। वही मृतकों का कुल आंकड़ा 2181 पर जा पहुंचा है। अब 873 सेम्पल्स की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज राजधानी जयपुर में 599, जोधपुर में 435 अलवर में 276, कोटा में 275, बीकानेर में 182 भीलवाड़ा में व 160 संक्रमित मिले हैं। देखिए राज्य के हर जिले के हाल-