राजस्थान:आज एक दिन में सबसे ज्यादा 3314 कोरोना पॉजिटिव केस, देखें हर जिले का हाल
1 min read
एनसीआई@जयपुर
राज्य में कोरोना की दूसरी लहर का खौफनाक असर नजर आ रहा है। इसी के चलते मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ढाई लाख के पार पहुंच गया। यहां अब मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3314 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 19 संक्रमितों की मौत हो हुई। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 50 हजार 482 हो गई है। यहां महज छह दिन में 15 हजार 577 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके है। वहीं, 18 लोगों की मौत हो गई। इससे प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 2200 हो गया।
राजस्थान में 2 लाख 23 हजार 85 मरीज रिकवर होने पर डिस्चार्ज हुए है। इससे अब 25 हजार 197 ऐसे एक्टिव केस हैं, जो कि अभी भी संक्रमित हैं। इससे पहले 20 नवम्बर को राजस्थान में 2,764 और 21 नवम्बर को 3007 केस, 22 नवम्बर को सबसे ज्यादा 3,260 केस और आज 23 नवम्बर को 3232 और 24 नवम्बर को सबसे ज्यादा 3314 पॉजिटिव केस सामने आए थे। इससे पहले जयपुर सहित प्रदेश के 8 जिलों में 22 नवम्बर से शाम को 7 बजे बाजार बंद होना शुरू हो गए हैं।
जयपुर सबसे ज्यादा संक्रमित, इसके बाद जोधपुर, अलवर, बीकानेर
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को 656 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43,956 हो गया है। इसी तरह, जोधपुर में 471, अजमेर में 275, अलवर में 232, बांसवाड़ा में 9, बारां में 46, बाड़मेर में 12, भरतपुर में 90, भीलवाड़ा में 59, बीकानेर में 113, बून्दी में 38, चित्तौड़गढ़ 13, चूरू में 23, दौसा में 9, धौलपुर में 5, डूंगरपुर में 35, श्रीगंगानगर में 24, हनुमानगढ़ में 58, जैसलमेर में 11, जालौर में 23, झालावाड़ में 12, झुंझुनूं में 35, करौली में 4, कोटा में 320, नागौर में 156, पाली में 165, प्रतापगढ़ में 8, राजसमंद में 16, सवाईमाधोपुर में 56, सीकर में 87, सिरोही में 18, टोंक में 100 और उदयपुर में 134 नए केस सामने आए।