जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ 646 तो जोधपुर में 531, अजमेर में 290 व कोटा में 241 नए संक्रमित मिले, जानें पूरे राजस्थान का हाल
1 min readएनसीआई@जयपुर/कोटा
राजस्थान में आज भी कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में भारी इजाफा हुआ। शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटों के अंदर 3093 नए रोगी सामने आ गए। पिछले कई दिनों से जारी क्रम को आज भी बरकरार रखते हुए जयपुर में सबसे अधिक 643 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं जोधपुर में 531, अजमेर में 290, कोटा में 241, अलवर में 147, उदयपुर में 127, बीकानेर में 104 व भीलवाड़ा में 101 मरीज मिले। अन्य जिलों का भी नीचे दी गई सूची में देखें हाल-