जयपुर:लड़की के पिता का आरोप-काला जादू कर शादी के लिए ले गया युवक
1 min readएनसीआई@जयपुर
दो दिन पूर्व ऑफिस के लिए घर से निकली विद्याधर नगर निवासी लड़की वापस घर नहीं लौटी। इस पर अगले दिन शनिवार को उसके परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें लड़की के पिता ने योगेश कुमार नामक युवक पर उनकी बेटी को काला जादू कर शादी के लिए अगवा करने का आरोप लगाया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक विद्याधर नगर में रहने वाली लड़की 27 नवम्बर को सुबह 9.15 बजे ऑफिस जाने की बात कहकर अपने घर से निकली। इसके बाद वह रात तक घर नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने साथी कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन उनकी बेटी का कुछ पता नहीं चला। आखिर में पिता ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा गया है कि योगेश कुमार ने तांत्रिक विद्या के जरिए उनकी बेटी को वश में कर लिया, ताकि वो उससे जबरदस्ती शादी कर सके।
सहेली से मिलने निकली नाबालिग भी लापता
इसी तरह, राजधानी के ही करधनी थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी 27 नवम्बर की शाम 6 बजे अपनी सहेली के पास जाने की बात कहकर गई थी, मगर वह रात तक घर नहीं लौटी। पिता ने रिपोर्ट में कहा है कि करण सिंह नामक लड़का उनकी लड़की को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया।