राहुल गांधी का 2 करोड़ हस्ताक्षरों का दावा पूरी तरह फर्जी: महेन्द्र कुमार शर्मा
1 min read एनसीआई@बून्दी
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं माटूंदा के पूर्व सरपंच महेन्द्र कुमार शर्मा ने राहुल गांधी द्वारा हड़ताली किसानों के समर्थन में 2 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर करवाए जाने के दावे को पूरी तरह फर्जी व घटिया राजनीति का नमूना करार दिया है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि जब कहीं भी कांग्रेस नेता किसी किसान से हस्ताक्षर करवाते नजर नहीं आए, तो फिर यह दो करोड़ हस्ताक्षरों वाला पुलिंदा कहां से आ गया?
भाजपा नेता का कहना है कि, अगर कांग्रेस की ओर से दो करोड़ हस्ताक्षर करवाने का अभियान चलाया जाता, तो वह गुप्त तो नहीं हो सकता था। मीडिया में कहीं ना कहीं तो इसकी जानकारी होती। छोटी-छोटी बातों को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने वाले कांग्रेसी इस मुद्दे को भी तो उठाते। मगर ऐसा कहीं भी देखने को नहीं मिला। इसके अलावा पता चला है कि राष्ट्रपति को जो हस्ताक्षर सौंपे गए हैं, उनमें किसी का भी पता व मोबाइल नम्बर अंकित नहीं है। इसी से स्पष्ट हो जाता है कि राहुल गांधी दो करोड़ हस्ताक्षर करवाने का दावा कर पूरी तरह झूठ बोल रहे हैं, देश को तरह धोखा देने का प्रयास कर रहे हैं। मगर उनकी यह चाल सफल होने वाली नहीं है। आम किसान और भारतवासी नासमझ नहीं हैं। अंत में शर्मा ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि, गिनती के किसानों के असली हस्ताक्षर हो सकते हैं, बाकी सब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जाने की आशंका है। राहुल गांधी को चाहिए कि वह इन हस्ताक्षरों की सत्यता के सम्बन्ध में सबूत जारी करें।