बून्दी मेडिकल कॉलेज के निर्माण को गति देने के लिए जयपुर से आए बड़े अधिकारी, आवंटित भूमि का अवलोकन किया
1 min readएनसीआई@बून्दी
बून्दी में मेडिकल काॅलेज का सपना अब जल्द ही आकार लेने लगेगा। शासन सचिव (चिकित्सा शिक्षा) वैभव गालरिया ने गुृरुवार को हिंडोली के तालाब गांव में इसके लिए आवंटित भूमि का अवलोकन किया। इन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधियों से चर्चा की, ताकि आगे की रूपरेखा तय की जा सके।
गालरिया ने कहा कि राज्य सरकार ने बून्दी को मेडिकल काॅलेज की जो सौगात दी है, उसे मूर्त रूप देने की दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं। प्रयास है कि अगले सत्र से बून्दी में मेडिकल काॅलेज शुरू हो जाए। जल्दी ही इसके लिए निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
शासन सचिव वैभव गालरिया ने प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज की भूमि का नक्शा देखकर यहां बनाए जाने वाले विभिन्न खंडों की जानकारी ली। साथ ही मौजूदा जिला चिकित्सालय में किए जाने वाले अपग्रेडेशन कार्य के लिए भी स्थान आदि पर चर्चा की। गालरिया ने बताया कि मेडिकल काॅलेज करीब सवा तीन सौ करो6ड की लागत से बनाया जाएगा, जिसमें निर्माण, उपकरण एवं अकादमिक सभी पक्ष शामिल हैं। तालाब गांव में आवंटित करीब 60 बीघा भूमि पर अकादमिक तथा हाॅस्टल आदि आवासीय परिसर बनेंगे। क्लीनिकल पार्ट के लिए मौजूदा सामान्य चिकित्सालय परिसर में भी आवश्यकतानुसार निर्माण एवं विस्तार कार्य कराए जाएंगे। सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा तथा नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइड लाइन के अनुसार 450 बेड की क्षमता व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। इस दौरान उपखंड अधिकारी हिंडोली मुकेश चौधरी, तहसीलदार हिंडोली केसरी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले उपनिदेशक (चिकित्सा शिक्षा) डाॅ. रश्मि गुप्ता ने जिला अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही मेडिकल काॅलेज के मध्य नजर किए जाने वाले अपग्रेडेशन एवं विस्तार कार्य की रूपरेखा पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रभाकर विजय व कंसल्टेंट कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।