सर्द रात में ठंड से कांपते जरूरतमंद लोगों को आईएमए ने ओढ़ाए कम्बल
1 min readएनसीआई@कोटा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कोटा की ओर से कोटड़ी, छावनी और विज्ञान नगर फ्लाई ओवर के नीचे खुले आसमान के नीचे रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए।
आईएमए के अध्यक्ष डाॅ. एस सान्याल तथा सचिव केके डंग ने बताया कि देर रात खुले आसमान के नीचे सोते हुए कईं लोग ठिठुर रहे थे। उन्हें आईएमए की ओर से कम्बल ओढ़ाकर सर्द रात में कड़ाके की ठंड से राहत देने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों को लेकर रात को घूमते हुए ठिठुरते लोगों का जायजा लिया और हाथों हाथ उन्हें कम्बल ओढ़ाए गए। उन्होंने कहा कि सर्दी में खुले आसमान के नीचे रात बिताना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन ये लोग मजबूरी में ठिठुरते हुए पूरी रात गुजार देते हैं। ऐसे लोगों को सरकार की ओर से बनाए गए रैन बसेरों का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान डाॅ. संजय जायसवाल, डाॅ. प्रतिमा जायसवाल व डाॅ. जसवंत सिंह भी साथ थे।